विधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्मों की कहानी अलग होती है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म एकलव्य बनाई थी. जिसके बारे में उन्होंने एक खुलासा किया था. इस फिल्म के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को 4 करोड़ की कार भी गिफ्ट की थी. मगर शूटिंग पर जाने से पहले जया बच्चन ने विधु विनोद चोपड़ा को लेकर एक चेतावनी दी थी. जिस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था.
जया बच्चन ने दी थी वॉर्निंग
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा- जब एकलव्य बनी तो डेढ़ दो महीने का शेड्यूल था. अमिताभ बच्चन आए तो साथ में एक छोटा सा सूटकेस लेकर आए. मैंने उनसे कहा आप ट्रेवल बहुत कम सामान के साथ करते हैं. तो इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा जया ने मुझसे कहा है कि तुम एक हफ्ते से ज्यादा विधु के साथ रुक ही नहीं सकते हो. उसके बाद तो आपको घर आना है. हुआ ये कि हफ्ते 10 दिन में ही हमारे झगड़े शुरू हो गए.
अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की थी गाड़ी
विधु विनोद चोपड़ा ने आगे कहा- मगर वो टिके रहे, उन्होंने पूरा शेड्यूल किया. मेरे लिए ये बहुत महंगा पड़ा. उसके बाद मैंने उन्हें 4-4.5 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की. क्योंकि उन्होंने मुझे झेला और वो कमाल का काम था. इतने बड़े स्टार ने इतना समय दिया वो बहुत बड़ी बात है.
एकलव्य की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन के साथ संजय दत्त, सैफ अली खान, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन और शर्मिला टैगोर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म में एक शाही परिवार की कहानी दिखाई गई है. जिसकी सिक्योरिटी को लेकर कहानी है.