समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में कमेंट के बाद से वो लगातार कंट्रोवर्सी में उलझे हुए हैं. बहुत से बॉलीवुड सेलेब्रेटीज और नेता भी शो में हुए कमेंट पर नाराजगी जता रहे हैं. इसी बीच वरुण धवन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण धवन बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में गए हैं. इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो फिल्म के प्रमोशन के लिए समय रैना के शो में क्यों नहीं गए. हालिया कॉन्ट्रोवर्सी के बाद वरूण धवन का ये पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
समय रैना के शो के लिए वरुण धवन ने क्या कहा?
इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने वरुण धवन से समय रैना के शो के इनविटेशन के बारे में पूछा. तब वरुण धवन ने कहा कि समय रैना ने उन्हें इंवाइट किया था. और वो उनके शो का हिस्सा बनना चाहेंगे. लेकिन शो का कंटेंट जिस तरह का है उसे देखते हुए उन्हें अवॉइड करना पड़ा क्योंकि शो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में उलझ चुका है. शो का ह्यूमर ऐसा है कि उसमें शामिल होने के बाद सबकी नजरों में आ ही जाएंगे. ये एक क्रॉसफायर साबित हो सकता है.
इस वजह से समय रैना के शो में नहीं आए वरुण धवन?
वरुण धवन के जवाब पर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उन्हें एक बार अपने डिसिजन के बारे में फिर सोचना चाहिए. जिस पर वरुण धवन कहते हैं कि उन्हें शो का हिस्सा बनने में ज्यादा दिक्कत नहीं है. लेकिन फिल्म की टीम भी नहीं चाहती कि उस शो पर फिल्म का प्रमोशन हो. इसलिए अगर वो कभी यूं ही शो में जाएंगे लेकिन फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं जा सकेंगे. आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट में माता पिता पर हुए एक कमेंट के बाद से ये शो लगातार लोगों की नाराजगी झेल रहा है. मीका सिंह, मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार इस कमेंट पर नाराजगी जता चुके हैं. हालांकि उर्फी जावेद और राखी सावंत जैसे सेलिब्रेटी उनका फेवर भी कर रहे हैं.