वरुण धवन को मिला था समय रैना के शो का ऑफर, बेबी जॉन एक्टर ने रणवीर इलाहाबादिया को बताई थी इंकार करने की वजह

वरुण धवन का बेबी जॉन के प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में हैं और समय रैना के शो में नहीं जाने की वजह बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वरुण धवन का समय रैना को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में कमेंट के बाद से वो लगातार कंट्रोवर्सी में उलझे हुए हैं. बहुत से बॉलीवुड सेलेब्रेटीज और नेता भी शो में हुए कमेंट पर नाराजगी जता रहे हैं. इसी बीच वरुण धवन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण धवन बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में गए हैं. इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो फिल्म के प्रमोशन के लिए समय रैना के शो में क्यों नहीं गए. हालिया कॉन्ट्रोवर्सी के बाद वरूण धवन का ये पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

समय रैना के शो के लिए वरुण धवन ने क्या कहा?

Advertisement

इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने वरुण धवन से समय रैना के शो के इनविटेशन के बारे में पूछा. तब वरुण धवन ने कहा कि समय रैना ने उन्हें इंवाइट किया था. और वो उनके शो का हिस्सा बनना चाहेंगे. लेकिन शो का कंटेंट जिस तरह का है उसे देखते हुए उन्हें अवॉइड करना पड़ा क्योंकि शो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में उलझ चुका है. शो का ह्यूमर ऐसा है कि उसमें शामिल होने के बाद सबकी नजरों में आ ही जाएंगे. ये एक क्रॉसफायर साबित हो सकता है.

Advertisement

इस वजह से समय रैना के शो में नहीं आए वरुण धवन?

वरुण धवन के जवाब पर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि उन्हें एक बार अपने डिसिजन के बारे में फिर सोचना चाहिए. जिस पर वरुण धवन कहते हैं कि उन्हें शो का हिस्सा बनने में ज्यादा  दिक्कत नहीं है. लेकिन फिल्म की टीम भी नहीं चाहती  कि उस शो पर फिल्म का प्रमोशन हो. इसलिए अगर वो कभी यूं ही शो में जाएंगे लेकिन फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं जा सकेंगे. आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट में माता पिता पर हुए एक कमेंट के बाद से ये शो लगातार लोगों की नाराजगी झेल रहा है. मीका सिंह, मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार इस कमेंट पर नाराजगी जता चुके हैं. हालांकि उर्फी जावेद और राखी सावंत जैसे सेलिब्रेटी उनका फेवर भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Shri Ram Janmabhoomi के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das का निधन, Lucknow PGI में चल रहा था इलाज