सलमान खान के हमशक्ल का मुंबई लोकल में 'दबंग' डांस देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए लोग, बोले- कोई तो रोक लो

सलमान खान के हमशक्ल को मुंबई के लोकल ट्रेन में देख लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर सलमान के इस हमशक्ल का डांस देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान के हमशक्ल का मुंबई लोकल में 'दबंग' डांस देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए लोग, बोले- कोई तो रोक लो
सलमान खान के हमशक्ल ने मुंबई लोकल में किया डांस
नई दिल्ली:

अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं, ऐसे में अगर किसी सुपरस्टार की तरह दिखने वाला कोई शख्स आपको पब्लिक प्लेस पर दिख जाए तो फिर सभी की नजरें टिकनी तो लाजमी है. मुंबई के मेट्रो ट्रेन में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सलमान खान की स्टाइल में उन्हीं की तरह डांस कर रहा एक शख्स देखा गया. इसका लुक भी काफी कुछ सलमान खान से मिलता जुलता नजर आता है. ऐसे में सलमान खान के इस हमशक्ल को लोकल ट्रेन में देख लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद ये हजारों लोगों का ध्यान खींच चुका है.

दबंग स्टाइल डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में ब्लू कलर के टीशर्ट और ब्लैक पैंट में एक शख्स एकदम सलमान खान की तरह डांस स्टेप्स करता नजर आता है. कमर की बेल्ट से लेकर सिर पर लगा स्कार्फ और आंखों का काला चश्मा उस शख्स ने सलमान खान को बारीकी से अपने लुक में उतार लिया है. ट्रेन की सीटों के बीच बने पैसेज पर तो कभी सीट के ऊपर चढ़ कर सलमान का ये हमशक्ल मजेदार डांस करता है. वीडियो में लोग इसे हैरानी से देखते और चीयर करते भी नजर आ रहे हैं.

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन 

सलमान खान के हमशक्ल के इस वीडियो को दो हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान भाई विद एक्स्ट्रा गैस'. दूसरे ने लिखा, 'सलमान तो नहीं लग रहा, डांस मजेदार कर रहा है'. तीसरे ने लिखा, 'एक बंदा मुंह लटकाए बैठा है, लगता है शाहरुख का फैन है'. चौथे ने लिखा, 'रहम करो भाई'.

Featured Video Of The Day
ICICI Bank Minimum Balance News: मेट्रो में ₹15,000, शहरी में ₹7,500, ग्रामीण में ₹2,500 | BREAKING