Sridevi look Alike Dipali Chaudhary: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. उनका चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज, मासूम सा चेहरा और कमाल का अभिनय उनके फैंस के दिनों में अब भी बसा हुआ है. हाल में जब उनकी एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हुआ तो फैंस भी जैसे हैरान रह गए और श्रीदेवी की यादें उनके दिलों में फिर से ताजा हो गईं. श्रीदेवी के इस हमशक्ल का चेहरा काफी हद तक उनसे मिलता है.
श्रीदेवी की हमशक्ल
दिपाली चौधरी नाम की श्रीदेवी की हमशक्ल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरों वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की हैं. अधिकतर वीडियोज में वह श्रीदेवी के गाने पर इनएक्ट करते हुए और उनके डायलॉग्स बोलते हुए नजर आती हैं. श्रीदेवी की तरह की बड़ी-बड़ी और भूरी आंखें और भोला-भाला सा चेहरा देख फैंस कंफ्यूज है कि आखिर दोनों में इतनी समानताएं कैसे हो सकती हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी की ये हमशक्ल हवा-हवाई गाने पर लिप्सिंग करती दिख रही है.
‘सेम-टू सेम श्रीदेवी'
यूजर्स श्रीदेवी की हमशक्ल के इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह दिपाली जी, श्रीदेवी की याद दिला दी. दूसरे ने लिखा, सेम टू सेम श्रीदेवी जी. तीसरे यूजर ने लिखा, सचमुच आप श्रीदेवी जी लगती हैं. एक अन्य ने लिखा, आपकी आंखें देख कर मुझे निगाहें फिल्म क श्रीदेवी याद आ गईं.