मेहंदी फंक्शन में ऐश्वर्या राय का गाना कजरारे-कजरारे दादी ने किया ऐसा डांस, हक्के- बक्के देखते रहे गए लोग, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का मेहंदी फंक्शन में किए गए डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूजर ने कहा- ऐसे ही दादी सब शादी फिक्स होने से पहले तक बीमार रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कजरारे-कजरारे पर दादी ने किया गजब डांस

अगर आप इस बात को लेकर हमेशा टेंशन में रहते हैं कि बढ़ती उम्र के कारण आप अपने शौक कभी पूरे नहीं कर पाएंगे, तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर आपकी धारणा बदल जाएगी. दरअसल वीडियो में बुजुर्ग महिला के शानदार डांस का है. जिसे देखने के बाद आपका मन काफी खुश हो जाएगा.

दादी ने जमा दी महफिल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि शादी के घर में मेहंदी का फंक्शन चल रहा है और उसी में एक बुजुर्ग महिला डांस कर रही हैं. अगर आपको लग रहा है कि वह हल्का- फुल्का ही डांस कर रही हैं, तो बता दें, ऐसा नहीं है. बुजुर्ग महिला फुल स्टेप्स के साथ डांस कर रही हैं. भले ही महिला बुजुर्ग हैं,लेकिन जब आप उनका डांस देखेंगे को समझ जाएंगे कि उनके लिए 'उम्र सिर्फ एक नंबर' है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. दिल जवान रहना जरूरी है. बुजुर्ग महिला ने मेहंदी के फंक्शन में चार चांद लगा दिए. बता दें, उन्होंने फिल्म 'बंटी और बबली' का गाना 'कजरारे'-'कजरारे' पर डांस किया. ये एक आइकॉनिक गाना है, जिसमें  ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने डांस किया. आज भी लोगों को इस गाने के बोल मुंह जुबानी याद हैं.
 

बुजुर्ग महिला के साथ- साथ परिवार वालों ने भी खुलकर डांस किया. वीडियो देखने से साफ लग रहा है, कि बुजुर्ग महिला डांस की काफी शौकीन हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और सभी ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह हम 30 की उम्र में थक रहे हैं और बुजुर्ग महिला इतनी जोश के साथ डांस कर रही है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बुजुर्ग महिला डांस को देखकर मेरे अंदर भी ताकत आ गई'. वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ऐसी ही दादी सब शादी फिक्स होने से पहले तक बीमार रहती है'.

Advertisement








 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain News | Delhi Rains | Heavy Rain | Himachal Cloudburst | Weather