Video : आमिर खान ने रूही दोसानी का सपना किया पूरा, क्यूट अंदाज ने जीता फैंस का दिल 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही सुपरस्टार आमिर खान की बड़ी फैन हैं और उनका सपना आमिर से मिलने का था, हाल ही में उनका यह सपना पूरा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आमिर खान के साथ रूही
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के देश भर में फैंस हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनसे जुड़े हुए भी है. हालांकि खुद रूही सुपरस्टार आमिर खान की बड़ी फैन हैं और उनसे वह काफी इंस्पायर्ड हैं. काफी समय से रूही का सपना आमिर से मिलने का था. और हाल ही में उनका यह सपना पूरा हो गया, जिसके बाद उनकी खुशी देखने लायक है. उन्हें अपने परिवार के साथ सुपरस्टार आमिर खान ने अपने घर पर बैसाखी सेलिब्रेट करने के लिए इनवाइट किया.

ऐसे में रूही 7 समंदर पार कनाडा से अपने परिवार के साथ न्यू ईयर और हार्वेस्ट फेस्टिवल सेलीब्रेट करने भारत आई. रूही आमिर खान के पास पहुंची. यह पूछने कि क्या वह उनके साथ त्योहार मनाएंगे. हालांकि उन्हें यह कहां पता था कि सुपरस्टार आमिर न सिर्फ उनकी इस बात पर हांमी भर देंगे बल्कि उन्हें फैमिली के साथ अपने घर पर आने का न्योता दे डालेंगे.  
इसके बाद तो रूही और उसकी फैमिली की खुशी का ठिकाना ही नही था और वो  आमिर के इस जेस्चर से काफी खुश हुए. बैसाखी पर उनका परिवार सुपरस्टार के घर जश्न मनाने पहुंच गया, जहां आमिर ने भी उनके परिवार का दिल खोल कर स्वागत किया.

Advertisement

आमिर के घर बैसाखी का त्योहार बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ सेलिब्रेट किया गया. दोनों परिवारों ने इस  अवसर पर त्योहार मनाते हुए शानदार समय बिताया. त्योहार मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.  

Advertisement

बता दें, बैसाखी लंबे समय से भारत में फसल कटाई का त्योहार रहा है. यह देश भर में मनाया जाता है और सिख कम्यूनिटी के लिए यह बड़ा पर्व है. 

Advertisement

ये भी देखें : Spotlight: यश ने कहा, हमने अपना काम जी जान लगाकर किया, अब लोग तय करेंगे कि उन्हें वह कितना पसंद आया

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP