Vidaamuyarchi Trailer On Youtube: पोंगल 2025 को कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार अजीत की अपकमिंग फिल्म विदमुयार्ची का भी नाम शामिल था. लेकिन नए साल के दिन यानी रिलीज से 10 दिन पहले मेकर्स ने खुलासा किया कि फिल्म पोंगल पर रिलीज नहीं होगी, जिसके कारण फैंस के बीच काफी निराशा थी. लेकिन अब एक्टर अजीत ने फिल्म के ट्रेलर के साथ नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. वहीं ट्रेलर की झलक देख फैंस का कहना है कि इसका इंतजार करना वाकई लायक था.
अजीत, तृषा, अर्जुन, आरव और रेजीना कसानदरा की विदामुयारची 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में टक्कर देगी. इससे पहले आए टीजर में जहां अनिरुद्ध रविचंदर के स्कोर के अलावा कोई डायलॉग देखने को नहीं मिला था था, लेकिन अब ट्रेलर में चीज़ें थोड़ी अलग देखने को मिली हैं. एक्शन पैक्ड ड्रामा सीन्स के साथ विदमुयार्ची में अजीत और त्रिशा के किरदारों के बीच एक टूटती हुई शादी देखने को मिलती है. वहीं आगे यह देखने के लिए कि क्या चीजें बेहतर होती हैं, वे अज़रबैजान चले जाते हैं... लेकिन तकदीर उनके लिए कुछ और ही करती दिख रही है.
इस ट्रेलर को देखने के बाद यूट्यूब यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, वीडियो क्वॉलिटी नेक्सट लेवल. दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रेलर की क्वॉलिटी देखने लायक है. ब्लॉकबस्टर लोडिंग. तीसरे यूजर ने लिखा, इंटेस थ्रिलर. अजीत कुमार की प्रेजेंस और लुक. चौथे यूजर ने लिखा, लेजेंड अजीत की वापसी अनिरूद्ध के साथ.
गौरतलब है कि विदमुयार्ची की नई रिलीज डेट के दिन अनुमान लगाया जा रहा है कि धनुष की निलावुकु एनमेल एनाडी कोबाम आएगी. वहीं ओह माई कदवुले-फेम के अश्वथ मारिमुथु द्वारा निर्देशित प्रदीप रंगनाथन की अपकमिंग फिल्म, ड्रैगन के भी इसी बीच रिलीज होने की खबरें हैं.