Vidaamuyarchi On OTT: होली से पहले नेटफ्लिक्स का तोहफा, साउथ की सॉलिड एक्शन इस दिन होगी रिलीज

विदामुयार्ची एक तेज-तर्रार एक्शन फिल्म है जिसका डायरेक्शन मगिज थिरुमेनी ने किया है. अजित के अलावा विदामुयार्ची में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, आरव, रेजिना कैसेंड्रा और कई दूसरे लोग भी अहम किरदारों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidaamuyarchi OTT रिलीज डेट
नई दिल्ली:

अजीत कुमार की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा विदामुयार्ची की OTT रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट कर दी गई है! फिल्म के मेकर्स की तरफ से की गई लेटेस्ट अनाउंसमेंट के मुताबिक विदामुयार्ची, 3 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे मिले-जुले रिव्यू मिले. 24 फरवरी को अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अनाउंसमेंट की, "कोई ब्रेक नहीं. कोई सीमा नहीं. बस विदामुयार्ची. नेटफ्लिक्स पर विदामुयार्ची देखें, 3 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी!"

विदामुयार्ची के बारे में

विदामुयार्ची एक तेज-तर्रार एक्शन फिल्म है जिसका डायरेक्शन मगिज थिरुमेनी ने किया है. अक्टूबर 2023 में तुर्की में शूटिंग के कुछ हिस्से पूरे होने के बाद, क्रू बाकी शूटिंग पूरी करने के लिए अजरबैजान गया. अजित के अलावा विदामुयार्ची में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, आरव, रेजिना कैसेंड्रा और कई दूसरे लोग भी अहम किरदारों में हैं.

Advertisement

विदामुयार्ची अजित और तृषा के रीयूनियन के तौर पर भी देखी गई. इन दोनों ने पहले जी, किरीदम, मनकथा और येनाई अरिंथल जैसी फिल्मों में काम किया था. अजित कुमार, अधिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी गुड बैड अग्ली पर भी काम कर रहे हैं. विदामुयार्ची की बात करें तो इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की खबर से फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है. एक ने लिखा, ये फिल्म मुझे काफी पसंद आई थी. एक ने लिखा, ओटीटी पर इतनी जल्दी आ गई ? एक ने कमेंट किया, आखिरकार ये फिल्म ओटीटी पर आ रही है. विदामुयार्ची के ओटीटी रिलीज के बीच फैन्स मार्को को लेकर सवाल करते नजर आए कि मार्को कब ओटीटी पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India