PHOTO: विक्की कौशल ने कैटरीना को पहनाई प्लम डायमंड रिंग, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

लंबे समय से कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शादी की खुद तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PHOTO: विक्की कौशल ने कैटरीना को पहनाई प्लम डायमंड रिंग
नई दिल्ली:

लंबे समय से कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शादी की खुद तस्वीरें शेयर कीं. बालों में गजरा, हाथों में कंगना और गले में लटकता मंगलसूत्र देख फैंस उनके इस लुक के दीवाने हो गए हैं. शादी में दोनों ने ही सब्यसाची मुखर्जी का वेडिंग आउटफिट पहना था. शादी के इस पूरे गेटअप के बीच भी कैटरीना कैफी के मेंहदी लगे हाथों में इंगेजमेंट रिंग साफ चमती दिखाई दी. कैटरीना ने अपनी रिंग फिंगर में नीले रंग की रिंग पहनी हुई थी. जो पहली बार उनके हाथ पर नजर आ रही थी.

मेंहदी लगे हाथ पर पहली बार दिखी इंगेजमेंट रिंग 
अपने रिलेशनशिप की खबरों को अफ़वाह बताने वाले कैटरीना और विक्की ने दीवाली के मौके को सही समझते हुए सगाई कर ली थी. उसके बाद भी दोनों ने पब्लिक में कभी भी अपने प्यार का इज़हार नहीं किया. वहीं 9 दिसंबर को कैटरीना ने विक्की से शादी कर ली, इसी दौरान कैटरीना ने अपने हाथ में डायमंड पहनी हुई थी, जो उनके मेंहदी लगे हाथों पर बेहद खूबसूरत दिख रही है.

Advertisement
Advertisement

कैटरीना की रिंग की इतनी है कीमत 
जितनी खूबसूरत कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Engagement Ring Cost) की ये इंगेजमेंट की है उनके ही खूबसूरत इस रिंग के दाम हैं, आपको बता दें कि इस रिंग की कीमत सात लाख चालीस हजार सात सौ पैंतीस रुपये (7,40,735) है. खास बात यह है कि इस रिंग को बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. प्लम डायमंड रिंग के चारो तरफ व्हाइट स्टोन से भी कवर किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10