Chhava के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे विक्की कौशल, इस बड़े एक्टर की इनकार के बाद मिला विक्की को रोल

विक्की कौशल की हालिया रिलीज छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म भारत और विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित दिनेश विजन की इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छावा के लिए विक्की नहीं थे मेकर्स की पसंद
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की हालिया रिलीज छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म भारत और विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित दिनेश विजन की इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है. फिल्म ने  छह दिनों के भीतर घरेलू बाजार में 240 करोड़ रुपये से अधिक की (198 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई) कमाई की है.19 फरवरी को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया, क्योंकि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी जयंती के लिए सार्वजनिक अवकाश था. इस अवकाश ने राष्ट्रीय स्तर पर कलेक्शन को काफी बढ़ावा दिया. बुधवार को भारत में छावा ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की, जो मंगलवार को 25.25 करोड़ रुपये की कमाई से 27% अधिक है.

विक्की कौशल की फिल्म ने दुनियाभर में 292 करोड़ रुपये की कमाई की है और उम्मीद है कि शुक्रवार को विदेशों में हुई कमाई से फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

Advertisement

छावा के लिए विक्की नहीं थे पहली पसंद 

इस बीच छावा की कास्टिंग को लेकर एक नया अपडेट आया है. बताया गया है कि छत्रपति संभाजी महाराज के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद विक्की कौशल पसंद नहीं थे. इस रोल के लिए पहले एक साउथ सुपरस्टार पर विचार किया गया था.तेलुगु चित्रालू पोर्टल के अनुसार, संभाजी महाराज की भूमिका के लिए पहली पसंद महेश बाबू थे. निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने पहले महेश बाबू से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और इस तरह उन्होंने विक्की कौशल से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत सहमति दे दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: अपने आवास के बाहर लोगों से मिलने पहुंची CM, College Teacher से हुई खास मुलाकात