विक्की कौशल ने ‘आर्मी डे’ के मौके पर सैम बहादुर की टीम के साथ शेयर किया पोस्ट, फोटो देखते ही फैंस ने लगाए ‘जय हिंद’ के नारे

फिल्म सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन और समय पर आधारित बायोपिक है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विक्की कौशल ने आर्मी डे पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रहे हैं. इसी बीच आर्मी डे के मौके पर विक्की कौशल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रियल आर्मी के साथ शूटिंग करते दिख रहे हैं. फोटो देखकर सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

आर्मी संग शेयर की फोटो

कुछ घंटों पहले विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के सेट से अपडेट शेयर किया है, जिसमें वह विक्की ने टीम सैम बहादुर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, '#ArmyDay पर आर्मी के साथ शूटिंग. टीम सैम बहादुर की ओर से सभी रैंकों को 75वें सेना दिवस की हार्दिक  शुभकामनाएं.” वहीं इससे पहले एक्टर ने अपनी फिल्म की शूटिंग लोकेशन का भी जिक्र किया था. विक्की कौशल के इस फोटो को शेयर करते ही फैंस ने कमेंट में जय हिंद के नारे लगाना शुरु कर दिया है, जिसके चलते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

रियल लाइफ पर बेस्ड है फिल्म

फिल्म सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन और समय पर आधारित बायोपिक है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. वहीं इस फिल्म में विक्की लीड रोल में तो वहीं सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी. सान्या फील्ड मार्शल सैम बहादुर की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाती दिखेंगी. जबकि फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में नजर आएंगी.  

Advertisement

Add image caption here

बता दें, विक्की कौशल आखिरी बार कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा नाम मेरा में नजर आए थे, जो कि एक ओटीटी फिल्म थी. हालांकि फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. लेकिन वह फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी