विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा आज यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं इससे पहले बीती रात एक स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसमें कैटरीना कैफ भी शिरकत करती हुई नजर आईं. इसी इवेंट का एक वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल को वाइफ कैटरीना कैफ का हाथ थामे देखा जा सकता है. इतना ही नहीं स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल वाइफ को कार तक ड्रॉप करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद से फैंस प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
क्लिप में छावा की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल डार्क आउटफिट में नजर आ रहे हैं. जबकि कटरीना शीर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों पैपराजी के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं. इसके अलावा अन्य वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ को कार तक ड्रॉप करते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है.
छावा की बात करें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हिस्टॉरिकल ड्रामा छावा मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है, जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब और आशुतोष राणा, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, डायना पैंटी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.