ट्रेलर रिलीज से पहले अमेजन प्राइम वीडियो सरदार उधम का नया पोस्टर आया सामने, यूं दिखे विकी कौशल

विकी कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार उधम के ट्रेलर रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरदार उधम का नया पोस्टर
नई दिल्ली:

विकी कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार उधम के ट्रेलर रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर में विकी कौशल को उधम सिंह के रूप में दिखाया गया है, जो एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मौत का बदला लेने के लिए बेजोड़ बहादुरी दिखाई. गुरुवार को लॉन्च होने वाले ट्रेलर के लिए अभी से फैन्स में उत्साह है.

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित सरदार उधम का प्रीमियर इस दशहरे यानी 16 अक्टूबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.

वैसे भी विकी कौशल ने अपने दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई और इसी की बदौलत उन्हें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वो जल्द ही सरदार उधम सिंह, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 
 

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article