VIDEO: रनवे पर विक्की कौशल ने इस अंदाज में किया डांस, लोगों ने बताया रणवीर सिंह की कॉपी

हाल ही में एक्टर विक्की कौशल पॉपुलर डिजाइनर कुणाल रावल के नए कलेक्शन के लिए रैंपवॉक पर उतरे थे, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विक्की कौशल का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक्टर ने हाल ही में वाइफ कटरीना कैफ के साथ शादी की पहली एनिवर्सरी मनाई है तो वहीं उनकी फिल्म गोविंदा मेरा नाम ओटीटी पर रिलीज हो गई है, जिसके चलते वह चर्चा में हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर विक्की की आए दिन नई वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिसका हर कोई फैन है. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन लोगों ने उनके डांस को एक्टर रणवीर सिंह की कॉपी बता दिया है.

रैंप पर डांस करते दिखे विक्की कौशल

हाल ही में एक्टर विक्की कौशल पॉपुलर डिजाइनर कुणाल रावल के नए कलेक्शन के लिए रैंप वॉक पर उतरे थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में विक्की एक बेज कढ़ाई वाली शेरवानी और मैचिंग पजामा पहने दिखे थे. इस दौरान वह रनवे पर पंजाबी गाने पर किलर डांस मूव्स दिखाते नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रही है.

लोगों ने बताया रणवीर सिंह की कॉपी

एक्टर की इस वीडियो पर जहां फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कमेंट करते हुए उन्हें रणवीर सिंह की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह की कॉपी 2 तो दूसरे ने लिखा, विक्की रणवीर सिंह मत बनो.... वह बहुत इरिटेटिंग है. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उनकी वाइफ को लेकर कमेंट किया, कटरीना से शादी के बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. इसके अलावा कुछ फैंस ने सवाल किया कि कैटरीना, विक्की के साथ एयरपोर्ट से निकले थे तो वह शो में शामिल क्यों नहीं हुई. इसी के चलते फैंस कटरीना को ना देख पाने पर निराश नजर आए.

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav की भरी सभा में फिर बेइज्जती? | Rahul Gandhi के काफिले से उतारे गए | Bihar Elections 2025