इन बातों को लेकर विक्की-कैटरीना में जमकर होती थी बहस, एक्टर ने कहा- अब पहले की तरह नहीं रहा मैं

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा और लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के एक्सपीरियंस को शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की कौशल ने शेयर किए शादी के बाद के एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा और लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के एक्सपीरियंस को शेयर किया. विक्की कौशल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है और बताया कि शादी के बाद चीजें कैसे बदल जाती हैं. जीक्यू से बातचीत में एक्टर ने कहा, ''शादी के बाद आप कभी भी एक जैसे इंसान नहीं रह सकते. किसी के साथ जीवन जीना शुरू करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि शादी से पहले सब कुछ आपके बारे में होता है. आपका शेड्यूल, आपका नजरिया- सब आपका होता है. लेकिन जब आप शादीशुदा होते हैं, तो यह 'हम' ही होता है जो आपकी व्यक्तिगत जरूरतों से ऊपर हो जाता है". 

एक्टर आगे कहते हैं, "दो लोगों को एक-दूसरे के डिसीजन से सहमत होना जरूरी होता है. तभी आप अंदर से खुश और शांत रह पाते हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि पिछले ढाई वर्षों में (शादी के बाद) मैं जितना मैच्योर हुआ हूं, वह मेरे पहले के जीवन के 33 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है". विक्की कौशल ने यह भी बताया कि कैटरीना कैफ में कितना पेशेंस है और वे उन्हें चीजों को एक अलग नजरिए से देखने देती हैं. विक्की ने कहा, "10 में से 8 बार मुझे ऐसा लगा कि ओह इस बात का एक अलग नजरिया भी था, लेकिन मैं अपनी बात पर अड़ा हुआ था. वो भी बेकार की बातें जैसे ऑनलाइन कौन सा खाना ऑर्डर करना है, कहां छुट्टियां मनानी है. अब हम सभी चीजों पर चर्चा करते हैं और जो बेस्ट होता है वो करते हैं". 

इसके अलावा, विक्की कौशल ने बताया कि वह जिद्दी हैं, जबकि कैटरीना काफी इमोशनल हैं. विक्की कौशल ने कहा कि कैटरीना के साथ रहना सबसे बेस्ट फीलिंग है. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस में देखा गया था. वहीं विक्की कौशल सैम बहादुर में नजर आए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?