रिलीज के 27 दिन के बाद छावा पर पड़ी बुरी नजर, कमाई पर रोक लगाने के लिए रची गई साजिश !

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस दी है. इसने पहले ही ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की कौशल की छावा पाइरेसी का शिकार
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की फिल्म छावा की पायरेसी के मामले में एक FIR दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने '1,818 इंटरनेट लिंक' के बारे में बताया है जिसके जरिए इस ऐतिहासिक ड्रामा को अवैध रूप से दिखाया गया गया था. मैडॉक फिल्म्स की एंटी-पायरेसी एजेंसी, अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर इस मामले में शिकायतकर्ता हैं. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) और 308 (3) के तहत अपराधों के लिए दक्षिण साइबर पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 23/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसे कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65 ए, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6एए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 के साथ पढ़ा गया है. 

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस दी है. इसने पहले ही ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में हैं. इस उपलब्धि के साथ छावा विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. छावा ने उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, राजी, सैम बहादुर, जरा हटके जरा बचके को पीछे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान फिल्म की तारीफ करते हुए छावा की सक्सेस की बात की. पीएम मोदी ने सिनेमा में महाराष्ट्र के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा, "और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है."

उन्होंने मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा को भी संभाजी महाराज की विरासत को सामने लाने का क्रेडिट दिया. इस सम्मान पर बोलते देते हुए, विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की टिप्पणी शेयर करते हुए लिखा, "शब्दों से परे सम्मान! माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं. #छावा" फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज, अक्षय खन्ना सम्राट औरंगजेब और रश्मिका मंदाना येसुबाई के रूप में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Top 10 News: Samay Raina का दूसरा बयान दर्ज | Justice Yashwant Varma पर हो सकती है FIR