विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जब से शादी हुई है तब से दोनों ही काफी चर्चा में हैं. इन दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं और हमेशा उन्हें साथ देखने की इच्छा जाहिर करते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुआ करती हैं. दोनों को एक साथ देखना फैंस इतना पसंद करते हैं कि एक अवार्ड फंक्शन में जब विक्की कौशल अकेले पहुंचे तो फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कैटरीना के बारे में पूछ लिया.
हाल ही में विक्की कौशल एक अवार्ड फंक्शन में पहुंचे हुए थे. इंस्टाग्राम पर इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में विक्की ब्लैक कलर के सूट में बहुत ही हैंडसम नजर आ रहे हैं. उनका ये स्टाइल फैंस को बेहद पसंद आया है. हालांकि विक्की को अकेले देख फैंस ने कमेंट करते हुए पूछा कि 'अकेले-अकेले, कैटरीना कहा हैं'. विक्की के लुक्स और स्टाइल की भी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'उफ्फ उफ्फ वेरी हैंडसम'. वहीं एक अन्य फैन ने उनके हेयरकट की तारीफ की तो दूसरे ने कहा कि 'शादी के बाद विक्की का एटीट्यूड बढ़ गया है'.
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बीते साल 9 दिसंबर को हुई थी. विक्की और कैटरीना की शादी में खास दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास फिलहाल कई सारी नई फिल्में हैं. विक्की कौशल ‘गोविंदा मेरा नाम', ‘तख्त', ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली', ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा', और ‘मॉनेक शॉ' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इधर कैटरीना के पास फिलहाल ‘फोन भूत', ‘टाइगर 3' और ‘जी ले जरा' फिल्म है.
ये भी देखें: बच्चन पांडे के प्रमोशन में व्यस्त कृति, अक्षय और अरशद