फराह खान ने विक्की कौशल और पूरी टीम के साथ 'मैं हूं ना' का सीन किया रीक्रिएट, मारा ऐसा ठुमका हो गए सब ढेर

फराह खान सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ क्रोएशिया में अपनी अगली शूटिंग के लिए पहुंची फराह ने काम खत्म करने के बाद मजेदार वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विक्की कौशल ने शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ क्रोएशिया में अपनी अगली शूटिंग के लिए पहुंची फराह खान ने काम खत्म करने के बाद इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फराह अपने ठुमके से विक्की समेत बाकी क्रू मेंबर्स को गिराती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में फिल्म की पूरी टीम फुल ऑन मस्ती करती हुई नजर आ रही है.

फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक लेटेस्ट फनी वीडियो अपलोड किया है जिसे फैंस और सेलिब्रिटीज बेहद पसंद कर रहे हैं. वीडियो में विक्की कौशल, तृप्ति और आनंद तिवारी के साथ पूरी फिल्म के क्रू मेंबर्स तीन पैरलल लाइन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए फिल्म 'मैं हूं ना' के एक सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है. बैकग्राउंड में मैं हूं ना का म्यूजिक बज रहा है और विक्की कौशल से लेकर सभी लोग लेफ्ट से राइट की तरफ बैठे-बैठे हिल रहे हैं. वहीं फराह के एक ठुमके से सभी फ्लैट हो जाते हैं. इस वीडियो के आखिरी में विक्की कौशल उठते हैं और फराह खान कुंदर को हग कर लेते हैं.

Advertisement

फराह खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब पूरी क्रू डांस करती है तो आप जानते हैं कि ये एक शानदार शूट रहा. धन्यवाद #क्रोएशिया, विक्की कौशल आप प्यारे हो'  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फराह खान और पूरे क्रू मेंबर्स का ये  मस्ती भरा वीडियो फैंस और सेलिब्रिटीज दोनों को ही बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर करण जौहर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिस इज एपिक'. तो वहीं संजय कपूर ने लिखा अमेजिंग और फरहान अख्तर ने लिखा लव्ड इट'. फैंस भी इस वीडियो को अमेजिंग बता रहे हैं और फराह खान के साथ-साथ विक्की कौशल की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Assassination के लिए 17-Years-Old Nikita Casap ने क्यों किया Parents का Murder | Crime Story