सावधान इंडिया एक्टर विभु राघवे का निधन, कैंसर से जंग में हुई हार

विभु टेलीविजन इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम थे. उन्हें निशा और उसके कजिन्स और सावधान इंडिया जैसे शो में अपने काम के लिए जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन
नई दिल्ली:

निशा और उसके कजिन्स में अपने किरदार के लिए मशहूर टेलीविजन एक्टर विभु राघवे का निधन हो गया. वो लंबे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. एक्टर जिनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघवे था ने मुंबई में अंतिम सांस ली. 2 जून को उनका निधन हो गया. एक्टर मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे. विभु को 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था. अदिति मलिक और सौम्या टंडन समेत उनके करीबी दोस्तों ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर करके उनके निधन की खबर की पुष्टि की. 

अदिति मलिक ने एक इमोश्नल नोट के जरिए से इंस्टाग्राम स्टोरी पर विभु के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी शेयर की. नोट में लिखा था, "सबसे पवित्र आत्मा, शक्ति और सकारात्मकता की किरण. उनकी मुस्कान किसी भी कमरे को रोशन कर सकती थी और उनकी मौजूदगी ही सब कुछ बेहतर बना देती थी. उन्होंने बेजोड़ शालीनता के साथ जीवन का सामना किया और अपने पीछे एक ऐसा प्यार छोड़ गए जो कभी फीका नहीं पड़ेगा. उनकी बहुत याद आएगी. हमेशा".

विभु राघवे का करियर

विभु टेलीविजन इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम थे. उन्हें निशा और उसके कजिन्स और सावधान इंडिया जैसे शो में अपने काम के लिए जाना जाता था. उन्हें 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था. अपने इलाज के दौरान, एक्टर इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के संपर्क में रहे. उनके परिवार में उनकी मां, भाई और बहन हैं.

उनके दोस्तों ने उनके महंगे इलाज के लिए पैसे जुटाने में मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की थी. ​​आखिरी क्राउडफंडिंग अपील उनके निधन से एक हफ्ते पहले, 27 मई को सिंपल कौल, अदिति और दूसरे लोगों ने की गई थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Amit Shah is holding NDA meeting in Delhi, Tejashwi called a meeting in Patna