Vettaiyan Enters 100 Crore Club In 4 Days: बॉक्स ऑफिस पर 10 और 11 अक्टूबर को कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन उन सभी पर सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन ने सब को ढेर कर दिया है. इतना ही नहीं पहले वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ के पार हो गई है, जिसके चलते फैंस इसे ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि भारत में तो वेट्टैयन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. लेकिन वर्ल्डवाइड भी फिल्म 200 करोड़ की ओर बढ़ी हुई नजर आ रही है, जो कि बजट से ज्यादा है.
वेट्टैयन के चार दिनों की कमाई | Vettaiyan Enters 100 Crore Club In 4 Days
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, वेट्टैयन ने 22.25 करोड़ की कमाई चौथे दिन हासिल की है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कमाई चार दिन यानी पहले वीकेंड पर 104.8 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 200 करोड़ की ओर बढ़ चुका है. जबकि फिल्म का बजट केवल 160 करोड़ कै है. इसके चलते यह फिल्म हिट साबित हो चुकी है. हालांकि ब्लॉकबस्टर कहलाने में अभी समय है.
3 दिनों का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 31.7 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसमें तमिल में 27.75 करोड़, तेलुगू में 3.3 करोड़, हिंदी में 0.6 करोड़ और कन्नड़ में 0.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 24 करोड़ पहुंचा, जिसमें तमिल में 21.45, तेलुगू में 2.1 करोड़, हिंदी में 0.4 Cr और कन्नड़ में 0.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं तीसरे दिन 26.75 करोड़ तक कमाई पहुंची, जिसमें 23.4 करोड़ तमिल में, तेलूगू में 2.65 करोड़, हिंदी में 0.65 करोड़ और कन्नड़ में 0.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की.
बता दें कि जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पहले वीकेंड पर केवल 15 करोड़ तक की कमाई कर पाया है, जिसके बाद वीकडेज में दोनों ही फिल्मों से उम्मीद करना मुश्किल है.