Sulochana Latkar Death: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना का 94 साल की उम्र में निधन, स्क्रीन पर बन चुकी थीं राजेश खन्ना की मां

बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है. बता दें, मशहूर अभिनेत्री सुलोचना का आज यानी 4 जून को निधन हो गया है. सुलोचना 40 से 50 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना का निधन
नई दिल्ली:

Veteran Actress Sulochana Death: बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है. बता दें, मशहूर अभिनेत्री सुलोचना का आज यानी 4 जून को निधन हो गया है. सुलोचना 40 से 50 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को सांस की लंबे समय से दिक्कत थी. इसके साथ ही उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियों ने भी घेर लिया था. सांस लेने में उन्हें काफी परेशानी होती थी और अक्सर उनकी तबीयत खराब रहती थी. वेटरन एक्ट्रेस के निधन की खबर से बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है.

94 साल की सुलोचना कुछ महीने पहले भी अस्पताल में खराब तबीयत के चलते भर्ती हुई थीं. हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. अब एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई के सुश्रृषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं इलाज के बीच में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सुलोचना की बेटी कांचन घाणेकर ने मां के निधन की पुष्टि की. बता दें कि कल प्रभादेवी स्थित उनके घर पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद शिवाजी पार्क स्थित श्मशान भूमि में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

बात करें सुलोचना के करियर की तो वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थीं. हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई. वे देवानंद से लेकर राजेश खन्ना जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी थीं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई स्टार्स की मां का रोल निभाया था. कई फिल्मों में वे बतौर सपोर्टिव एक्ट्रेस भी देखी गईं. सुलोचना 250 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Manish Sisodia के खिलाफ BJP के उम्मीदवार Tarvinder Marwah पलटेंगे बाजी