वेंकटेश दग्गुबाती की 'दृश्यम 2' का 25 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर

वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का 25 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वेंकटेश दग्गुबाती 'दृश्यम 2' में
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का 25 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा. तेलुगु भाषा की यह थ्रिलर ड्रामा अभिनेता की 2014 में आई बहुचर्चित सुपरहिट 'दृश्यम 2' की अगली कड़ी है और मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' का रीमेक है, जिसका फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर भी हुआ था.

जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) में मीना, नदिया, नरेश, कृतिका, एस्तेर अनिल, संपत राज और पूर्णा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

इस वीडियो को भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: गंगनानी से धराली को जोड़ने वाला लोहे का पुल तैयार | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article