साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रीमेक है सलमान खान की 'किसी भाई किसी की जान', यहां हिंदी में मौजूद है फुल मूवी

Veeram Hindi Dubbed Full Movie Watch Online: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म वीरम का रीमेक है. यह फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में मौजूद है और फ्री में देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑनलाइन फुल मूवी देखी जा सकती है, अजित कुमार की वीरम
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन सिनेमा की दुनिया में अजीत कुमार का नाम बेहद जाना माना नाम है. जिनकी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते ही हैं, उनकी रिलीज पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. अजीत कुमार का जलवा अब बॉलीवुड के भाईजान के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. अजीत कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म से इंप्रेस होकर सलमान खान उसी का रीमेक बनाने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म है‘किसी का भाई किसी की जान'. ये फिल्म सुपरस्टार अजीत कुमार की हिट मूवी वीरम (Veeram) का रीमेक है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तब उसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था.

कहां देखें वीरम?

अजीत कुमार की ये जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांटिक फिल्म आप यूट्यूब पर तो देख ही सकते हैं. यूट्यूब पर फिल्म को गोल्डमाइंस के ऑफिशियल चैनल से ही अपलोड किया गया है. अगस्त 2018 में फिल्म यूट्यूब पर अपलोड हुई थी. इस अंतराल में फिल्म को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब के अलावा आप ये फिल्म वूट और जी 5 पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे दस में से 6.5 की रेटिंग मिल चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी