पापा बनने वाले हैं साउथ के ये एक्टर, इस तस्वीर के साथ दी गुड न्यूज

कपल ने हाथ पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वरुण की दो उंगलियां बच्चे के जूते पकड़े हुए थीं. तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "जिंदगी का अब तक की सबसे खूबसूरत किरदार

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मम्मी-पापा बनने वाले हैं वरुण तेज और लावण्या
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 2023 में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए. अब यह जोड़ा अपने जीवन के अगले अध्याय में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. वरुण और लावण्या ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की. मंगलवार (6 मई) को वरुण और लावण्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया और अनाउंस किया की कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.

कपल ने हाथ पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वरुण की दो उंगलियां बच्चे के जूते पकड़े हुए थीं. तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "जिंदगी का अब तक की सबसे खूबसूरत किरदार - जल्द ही आने वाली है."

कपल के इंडस्ट्री वाले दोस्तों ने उन्हें खुशखबरी पर बधाई दी. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "ओह माय गॉड बधाई". अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने भी अपनी बधाई दीं. श्रीनिवास बेलमकोंडा ने कमेंट किया, "हार्दिक बधाई, भाई" और अदिति राव हैदरी ने जल्द ही माता-पिता बनने वाले जोड़े को एक बड़ा प्यार भेजा. फैन्स ने बधाई संदेशों के साथ कमेंट सेक्शन में भी बाढ़ ला दी.

वरुण और लावण्या की शादी

वरुण और लावण्या ने नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंधने से पहले कुछ समय तक डेट किया. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में आयोजित एक समारोह में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. उनकी शादी एक भव्य समारोह थी. बता दें कि वरुण दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं. राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पंजा वैष्णव तेज उनके चचेरे भाई हैं - ये सभी इटली में शादी में शामिल हुए थे. समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए, जिसने प्रशंसकों के दिलों को पिघला दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur Blast: हादसे वाली जगह से 250-300 किलो बारूद बरामद | Breaking News | UP