एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘बवाल' (Bawaal) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन दिनों पोलैंड में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के बीच वरुण और जाह्नवी को जमकर मस्ती करते भी देखा जाता रहा है, फॉरेन लोकेशन्स पर काम के साथ मस्ती करते इन दोनों सितारों की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच वरुण और जाह्नवी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण जाह्नवी से कुछ कह रहे हैं, लेकिन वह समझ नहीं पा रहीं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में जाह्नवी कपूर खाने की टेबल पर बैठी अपने फेवरेट फूड का मजा ले रही होती हैं. इतने में वरुण उनका वीडियो बनाने लगते हैं और 'हैप्पी गुरु पूर्णिमा' कहने के लिए कहते हैं, हालांकि जाह्नवी ये समझ नहीं पाती. वरुण कई बार अपनी बात को दोहराते हैं लेकिन जाह्नवी कुछ भी ठीक से बोल नहीं पाती. वीडियो में वरुण नजर नहीं आ रहे सिर्फ उनकी आवाज सुनाई देती है. लुक्स की बात करें तो वीडियो में जाह्नवी स्काई ब्लू कलर की स्वेट शर्ट पहने, नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.
अगले साल रिलीज होगी वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म
जाह्नवी के फैंस इस वीडियो में उनकी बातें समझ ही नहीं पा रहे. कई फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह इतना धीरे बोल रही हैं कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा. वहीं कई सारे फैंस इस वीडियो पर लाफिंग स्माइली पोस्ट कर इसे फनी बता रहे हैं. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बवाल' एक सोशल ड्रामा फिल्म है, फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी है. जाह्नवी और वरुण पहली बार नितेश के लिए काम कर रहे है. वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
VIDEO: Paparazzi ने रणबीर को दी बधाई, मां नीतू कपूर का आया ये रिएक्शन