बेबी जॉन के लिए करियर की सबसे ज्यादा फीस ले गए वरूण धवन, जानें सलमान खान ने कितनी ली कैमियो की रकम

Baby John Cast Fees: बेबी जॉन मूवी में वरूण धवन पहली बार साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baby John Cast Fees: बेबी जॉन के लिए वरूण धवन और कीर्ति सुरेश की फीस
नई दिल्ली:

Baby John Cast & Cameo Fees: वरूण धवन की अपकमिंग मूवी बेबी जॉन को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका है. खुद वरुण धवन इस फिल्म की पूरी टीम के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. बेबी जॉन मूवी में वरूण धवन पहली बार साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कलीस हैं. जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म के सभी कलाकारों की फीस का खुलासा हुआ है.

किसे मिल रही है कितनी फीस? | Baby John Cast Fees

बेबी जॉन मूवी के लिए वरूण धवन की फीस 25 करोड़ रु. बताई जा रही है. मूवी से जुड़े तमाम स्टार्स के बीच उनकी फीस ही सबसे ज्यादा है. यह उनके करियर में सबसे ज्यादा रकम है. उनके अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. इनकी फीस का भी खुलासा हो चुका है. कीर्ति सुरेश को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रु. की फीस मिल रही है. उनके अलावा जैकी श्रॉफ की फीस डेढ़ करोड़ रु. है. राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा को फिल्म के लिए एक एक करोड़ की फीस दी गई है. सबसे कम फीस वामिका गब्बी की बताई जा रही है. उन्हें इस फिल्म के लिए चालीस लाख रु. मिल रहे हैं.

सलमान खान की कितनी फीस? Salman Khan Cameo Fees For Baby John

खबर है कि इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करने वाले हैं. हालांकि वो कितनी फीस लेंगे इसका खुलासा अब भी नहीं हुआ है. आपको बता दें कि बेबी जॉन साउथ इंडियन मूवी थेरी का ऑफिशियल रीमेक है. थेरी मूवी एटली ने डायरेक्ट की थी. थेरी मूवी में साउथ इंडियन सुपरस्टार तलापति विजय नजर आए थे. बेबी जॉन मूवी इसी साल 25 दिसबंर को रिलीज होने वाली है. बेबी जॉन मूवी को एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे भी फिल्म के कोप्रड्यूसर्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में