वरुण धवन ने किया आमिर खान का धन्यवाद, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए कह डाली ये बात

मुंबई में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की फिल्म “बेबी जॉन” का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां फिल्म के निर्माता एटली और प्रिया एटली भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वरुण धवन ने किया आमिर खान का धन्यवाद
नई दिल्ली:

मुंबई में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की फिल्म “बेबी जॉन” का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां फिल्म के निर्माता एटली और प्रिया एटली भी मौजूद थे. फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण ने आमिर खान का धन्यवाद किया. वरुण ने कहा,

“हमारी फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज हो रही है, और मैं कब से चाहता था कि हमारी फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हो, क्योंकि छुट्टियों का माहौल होता है. लेकिन हमेशा ये डेट आमिर सर के पास होती थी. इस बार बड़ी मुश्किल से ये डेट मिली, जिसके लिए मैं आमिर सर का धन्यवाद करता हूं.” वरुण ने ये भी इशारा किया की फ़िल्म रिलीज़ के लिए डेट मिलना मुश्किल हो जाता है . ग़ौरतलब है की दिवाली और क्रिसमस पर इंडस्ट्री की नज़र हमेशा रहती है और इन डेट्स के बीच निर्माताओं की बीच रस्साकशी रहती है .
 

Featured Video Of The Day
Sunil Mittal को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से किया सम्मानित
Topics mentioned in this article