वरुण धवन और श्रद्धा कपूर बचपन से ही दोस्त हैं. एक्ट्रेस ने पहले भी खुलासा किया है कि जब वे दोनों बच्चे थे तब उन्होंने वरुण को प्रपोज किया था लेकिन वरुण ने उसे रिजेक्ट कर दिया था. वरुण ने हाल ही में इस किस्से के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि श्रद्धा ने उन्हें पीटा था और यह काफी 'फिल्मी' सीन था. एक पॉडकास्ट के साथ हाल ही में हुई बातचीत में वरुण धवन ने याद किया कि वह और श्रद्धा कपूर आठ साल के थे जब वह उन्हें अपने प्यार का इजहार करने के लिए पहाड़ों पर ले गई थीं. उन्होंने बताया कि उस उम्र में कौन सा लड़का किसी लड़की को पसंद करता है. इसके बाद वरुण ने बताया कि उसके बाद क्या हुआ.
वरुण ने बताया कि कैसे श्रद्धा ने उन्हें अपने दसवें जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था और वह फ्रॉक पहने हुए थीं. उन्होंने बताया कि वहां करीब तीन से चार लड़के थे जो एक्ट्रेस को काफी पसंद करते थे. वरुण ने आगे बताया कि वह जंपिंग बैग पर खेल रहे थे तभी लड़के उनके पास आए और पूछा कि उन्हें श्रद्धा क्यों पसंद नहीं है. बदलापुर स्टार ने उन्हें बताया कि उन्हें केवल वहां डांस कॉम्पिटिशन में दिलचस्पी थी, लड़कियों में नहीं.
वरुण धवन ने बताया लड़कों ने जवाब दिया, 'नहीं, नहीं, तुम्हें उसे पसंद करना होगा.' उन्होंने बताया कि वे उनसे लड़ने लगे और उन्हें पीटा गया. वरुण ने कहा, "उसने पीटा क्योंकि वो तीन लड़कों से मैं हां नहीं बोल रहा था." वरुण ने बताया कि उन्होंने भी बदले में उन्हें पीटा. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही फिल्मी सीन था." वरुण ने बताया कि उन्होंने डांस कॉम्पिटिशन भी जीता जबकि श्रद्धा तीसरे नंबर पर रहीं.
इसी बातचीत के दौरान वरुण धवन ने एक और घटना को याद किया जब श्रद्धा कपूर 15-16 साल की थीं और बहुत खूबसूरत हो गई थीं. उन्होंने बताया कि वे उनके स्कूल में डांडिया खेलने गए थे. उन्होंने किसी को डांडिया स्टिक से मारा और छिपने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें याद है कि श्रद्धा धीरे धीरे उनकी तरफ चली आ रही थीं और काफी सुंदर लग रही थीं. वरुण ने कहा, "तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि शायद मैंने कुछ गलती कर दी." हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की उन्होंने वही किया जो कि कोई भी बच्चा 8 साल की उम्र में करता.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और उनकी जोड़ी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. अभी उन्होंने श्रद्धा की स्त्री-2 में कैमियो भी किया था. फिल्म के एक गाने में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
2024 में पिंकविला के मास्टरक्लास के दौरान श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि वह वरुण के साथ फिर से स्क्रीन पर कब दिखाई देंगी. जवाब में एक्ट्रेस ने शेयर किया, "मुझे लगता है कि ऐसा होना ही चाहिए. हमें आप लोगों से बहुत प्यार मिला है इसलिए आपने हमारे लिए बहुत ऊंचा स्टैंडर्ड सेट किया है."
श्रद्धा ने कहा, "इसलिए हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम सही फिल्म चुनें ताकि आप लोगों को लगे कि 'यार हां ये सही फिल्म में आए हैं साथ में."