दिलजीत दोसांझ पर से हटा अस्थायी बैन, वरुण धवन ने शेयर की 'बॉर्डर 2' सेट से BTS तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इस बीच उन्होंने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ पर लगे अस्थायी बैन को हटाए जाने के बाद फिल्म के सेट से एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इस बीच उन्होंने अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ पर लगे अस्थायी बैन को हटाए जाने के बाद फिल्म के सेट से एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की. वरुण धवन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि इसमें किसी भी एक्टर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. शेयर की गई तस्वीरों में एक फोटो सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर आहान शेट्टी की है. इसमें वह आर्मी की वर्दी में दिख रहे हैं. फोटो में सिर्फ उनका हाथ नजर आ रहा है. हाथ और वर्दी दोनों मिट्टी से सने हैं.

वहीं, दूसरी तस्वीर भी कुछ ऐसी ही हैं, जिसमें वर्दी और हाथ दोनों मिट्टी में सने हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने छोटा सा कैप्शन लिखा- 'बॉर्डर 2'. वरुण धवन का पोस्ट उस समय आया है जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने दिलजीत दोसांझ पर लगाया गया अस्थायी बैन कुछ समय के लिए हटा लिया. बता दें कि 'सरदार जी 3' में पाक कलाकार के साथ काम करने पर उठे विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर रोक लगा दी गई थी. अब उन्हें सिर्फ 'बॉर्डर 2' फिल्म में काम करने की इजाजत दी गई है, बाकी फिल्मों में काम करने पर अब भी रोक लगी हुई है.

एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया कि 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद फेडरेशन से अपील की कि दिलजीत को इस फिल्म की शूटिंग करने दी जाए. उनकी अपील के बाद ही बैन को इस फिल्म के लिए अस्थायी रूप से हटा लिया गया. उल्लेखनीय है कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके चलते लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. विरोध के कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है, लेकिन पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों में रिलीज की गई है.

'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी. उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' का निर्देशन किया था. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Punjab Politics: पंजाब निकाय चुनाव में AAP का क्लीन स्वीप! | Arvind Kejriwal | Bhagwant Mann
Topics mentioned in this article