बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. वरुण धवन अकसर अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपनी फिटनेस का इन दिनों खासा ध्यान रख रहे हैं. उनका एक वीडियो भी खूब चर्चा में है, जिसमें वह हवा की रफ्तार से भागते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण का यह वीडियो वादियों के बीच शूट किया गया है, जिसमें वह हवा की रफ्तार से भागते दिखाई दे रहे हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "रनिंग की और वापसी..." वरुण धवन का यह वीडियो देख जहां एक तरफ बॉलीवुड कलाकार उनकी तारीफ करते नजर आए तो वहीं दूसरी और गीता फोगाट की बहन रितु फोगाट भी वीडियो से काफी इंप्रेस नजर आईं. रितु फोगाट ने वरुण धवन के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या स्पीड है..." तो वहीं दूसरी और भूमि पेडनेकर ने उनके वीडियो पर फायर इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया.
वरुण धवन (Varun Dhawan) के करियर की बात करें तो आखिरी बार एक्टर 'कुली नंबर 1' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. हालांकि, यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा वरुण धवन जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग के लिए कुछ दिनों पहले वह चंडीगढ़ भी गए हुए थे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे.