पर्दे के भेड़िए ने एनिमल पर किया हमला! बोला मुझे मिलती ये फिल्म तो मैं...

वरुण धवन बहुत जल्द बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की प्रमोशन में जुटे वरुण ने रणबीर की फिल्म एनिमल को लेकर ये बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वरुण धवन जल्द बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली:

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर बात की जिसकी उन्होंने एक बार तारीफ की थी. इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि क्या वह कभी एनिमल में रणबीर कपूर की तरह का किरदार निभा पाएंगे? GQ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि क्या वह 'एनिमल' जैसी फिल्म के बारे में सोचेंगे, जिसे टॉक्सिक बिहेव को बढ़ावा देने के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया था. वरुण ने जवाब देते हुए कहा कि वह सिनेमा को अपने नैतिक मूल्यों को प्रभावित नहीं करने देते हैं, लेकिन इस बारे में जरूर बोले कि अगर उन्हें पहले इस तरह का प्रोजेक्ट मिलता तो उनका क्या रिएक्शन होता. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह फिल्म ऑफर होती तब इस पर ज्यादा सोचा होता. अलग-अलग विजन को एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की जिनका वह सम्मान करते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो सिनेमा को अपने नैतिक मूल्यों पर असर नहीं पड़ने देता. लेकिन मुझे नहीं पता कि अगर यह मेरे पास आता तो मैं उस समय कैसे रिएक्ट करता. शायद मैं इस पर ज्यादा सोचता. संदीप अलग तरह से सोचते हैं. वह एक ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं निश्चित रूप से काम करना चाहूंगा."

इससे पहले कुणाल खेमू से बातचीत के दौरान वरुण ने एनिमल की तारीफ करते हुए कहा था कि यह दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ती है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर दोनों को "शानदार" कहते हुए उन्होंने इंटरनेट से भी फिल्म देखने के लिए कहा.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की अगली फिल्म बेबी जॉन, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी हैं, 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. इसके बाद उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं जिनमें जान्हवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमार और सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के साथ 'बॉर्डर 2' शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Worship Places को लेकर Supreme Court के निर्देश के बाद Temples-Mosques को लेकर क्या है माहौल?