वरुण धवन ने बेटी के आने पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने यूं दी बधाई

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम फैमिली के लिए बेटी के जन्म की खुशी जताते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वरुण धवन और नताशा दलाल बने बेटी के पेरेंट्स
नई दिल्ली:

वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के न्यू पेरेंट्स हैं. 3 जून को कपल ने अपने पहले बच्चे यानी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल का स्वागत किया है. जहां पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बीती रात एक्टर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. वहीं अब एक्टर ने अपनी इंस्टा फैमिली के लिए भी यह गुड न्यूज शेयर कर दी है. एक्टर ने एक एनिमेटेड पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अनाउंसमेंट शेयर की है, जिसमें बेबी धवन के नाम के नीचे एक पालतू डॉग जॉय एक बोर्ड लेकर खड़ा है वेलकम छोटी बहन. 

इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, हमारी बेबी गर्ल आ गई है. मां और बच्चे के लिए गुड विशेज के लिए सभी को शुकक्रिया. हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स ने हार्ट इमोजी शेयर कर दिया है. 

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने लिखा, बधाई हो. भगवान का आपको आशीर्वाद रहे. सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, बधाई हो आप दोनों को और आपकी फैमिली को. एक्टर मनीष पॉल ने लिखा, आपको और आपकी पूरी फैमिली को बधाई हो. एक्ट्रेस बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता ने बधाई हो कमेंट में शेयर किया है. 

वरुण धवन को बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बधाई हो. वो हो. एक्टर की सिटाडेल को स्टार समांथा रुथ प्रभु ने लिखा, बेस्ट न्यूज, दोनों को बधाई. करीना कपूर ने लिखा, भगवान आपको आर्शीवाद दे. वंडरफुल न्यूज. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, जॉय जॉय जॉय प्योर जॉय! एक और लिटिल गर्ल दुनिया को रुल करने आ गई है. बधाई हो मेरे डियरेस्ट नताशा और वीडी. 

गौरतलब है कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी, जिसके बाद इस साल फरवरी में कपल ने एक मोनोक्रोम फोटो के साथ सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. 

Advertisement

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण का लिए नोट तो भेजा है लेकिन उसकी मांग कमजोर क्यों है?