वरुण धवन को कैमरामैन ने दी शादी की बधाई, तो एक्टर ने यूं दिया रिप्लाई... देखें Video

वरुण धवन (Varun Dhawan) को रिपोर्टर ने शादी को लेकर दी बधाई तो एक्टर ने यूं दिया रिप्लाई जिसे सुनकर आप भी हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वरुण धवन (Varun Dhawan) को कैमरामैन ने शादी की दी बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने वाले हैं लेकिन वरुण (Varun Dhawan) या उनकी फैमिली ने इस मामले में किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवण की शादी समारोह 22 जनवरी से शुरु होने वाली है और दोनों अलीबाग में एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे. अब वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

इस वीडियो में वरुण धवन (Varun Dhawan) को पैपराजी देखते ही शादी की बधाई देते हैं तभी एक्टर पलट कर जवाब देते हुए कहते हैं कि आपकी शादी हो गई, आपके बच्चे हो गए और हंसने लगते हैं. फोटो जर्नलिस्ट वरुण को कहते हैं कि हम आपको शादी की बधाई दे रहे हैं तभी फिर वरुण कहते हैं आपकी शादी हो गई वाह. एक्टर का रिप्लाई सुनते ही सभी कैमरामैन हंसने लगते हैं. 

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी 2020 में ही होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण शादी कैंसिल कर दी गई. दोनों वियतनाम में शादी करने वाले थे जहां पर 200 लोग शामिल होने वाले थे. बता दें वरुण धवन और नताशा दलाल सालों से रिलेशनशिप में हैं. वरुण और नताशा छठी क्लास से दोस्त है, हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want में बात करते हुए वरुण धवन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में फिल्म कुली नंबर वन में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता डेविड धवन ने ही किया था. इस फिल्म में लीड रोल में सारा अली खान, शिखा तलसानिया, परेश रावल, राजपाल यादव और कई अन्य सितारे भी नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?