Bhediya Trailer: वरुण धवन को भेड़िया बनता देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे, मजेदार ट्विस्ट-टर्न और कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर

बॉलीवुड में वरुण धवन के 10 साल पूरे होने के मौके पर ‘भेड़ि‍या’ के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भेड़िया का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में वरुण धवन के 10 साल पूरे होने के मौके पर ‘भेड़ि‍या' के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज कर दिया गया है. अरुणाचल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले जंगलों में सेट, वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भास्कर की स्टोरी बताती है. एक आदमी जिसे एक कथित भेड़या काट लेता है और वो खुद एक क्रिएचर यानी भेड़ि‍ए में बदलना शुरू हो जाता है. भास्कर और उसके सबसे करीबी दोस्त‍ इसका जवाब ढूंढना शुरू करते हैं और कहानी में आने शुरू होते हैं ट्विस्ट, टर्न और हास्य.

ट्रेलर में वरुण के भेड़िया में बदल जाने की रोमांचक झलक के साथ ही भेड़िये के एक्शन की कई हैरतअंगेज झलक दिखाई दे रही है. फिल्म में प्रमुख कैरेक्टर्स की स्पार्कलिंग कॉमिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. फिर चाहे वो वरुण और कृति हों या दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी हों, हर कोई हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ट्रेलर के बारे में बात करते हुए निर्देशक अमर कौशिक कहते हैं, ‘हमारा ट्रेलर दर्शकों को रोमांचित करने वाले रोमांच की एक छोटी सी झलक है. ‘भेड़िया' को सिनेमाघरों में एन्जॉय करने के लिए बनाया गया है. ये आपको विस्मय की भावना और आश्चर्य से भर देगा और इसे देखकर आप गुदगुदाए बिना नहीं रह पाएंगे. हमें खुशी है कि यह जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी चमक के साथ आ रही है'. 

Featured Video Of The Day
India-China: Brahmaputra का पानी बांध रहा China, जानिए भारत ने आज दिए कौन से दो सख्त संदेश