'भेड़िया' के प्रमोशन में वरुण-कृति ने पार की सभी हदें, सिनेमाघर की छत पर चढ़कर करने लगे डांस..देखें VIDEO

हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' के गाने ‘ठुमकेश्वरी’ को प्रमोट करने के लिए सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कृति-वरुण का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कृति सेनन और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' का जमकर प्रमोशन करते दिख रहे हैं. फिल्म बनने के बाद उसके प्रमोशन पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. फिल्म के प्रमोशन की प्लानिंग बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है. सितारे भी अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए सभी हथकंडे अपनाते हैं. हाल ही में कृति सेनन और वरुण धवन को अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' के गाने ‘ठुमकेश्वरी' को प्रमोट करते हुए देखा गया. इस गाने को प्रमोट करने के लिए दोनों सितारों ने जो किया, उसे देख फैन्स चिंता में आ गए और कहने लगे कि भला इसकी क्या जरूरत थी. कुछ लोग प्रोमोशन के तरीके को देख दोनों को ट्रोल करने भी लगे हैं.

बता दें, हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' के गाने ‘ठुमकेश्वरी' को प्रमोट करने के लिए सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए. दोनों सिनेमाघर की छत पर चढ़कर गाने पर डांस करने लगे. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को जमकर अटेंशन मिल रहा है और शायद मेकर्स की भी यही कोशिश थी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म के प्रमोशन के तरीके को अब लोग भी बखूबी समझने लगे हैं. बेवजह की जाने वाली चीजें अब पब्लिक को भी खटकती हैं.

Advertisement

ऐसे में जब कृति और वरुण का यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये अब क्यों कर रहे हो?'. तो एक अन्य ने लिखा, 'अब पब्लिक बुलाने के लिए मुजरा करना पड़ता है'. वहीं एक और लिखते हैं, 'इनमे से एक पिक्चर देखने नहीं पहुंचेगा. देख लेना'. एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा आग लगी'.

Advertisement

ये भी देखें: शूटिंग के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, जमकर क्लिक कराई फोटो

है'. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत