अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)' की रिलीज डेट अब तय हो गई है. फिल्म 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माण में देरी के कारण अब इसे सितंबर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और ‘धड़क' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
जान्हवी-वरुण की है दूसरी फिल्म
यह वरुण धवन और जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल' में साथ काम किया था. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर किया है.
सेट पर हुई खूब मस्ती- अक्षय ओबेरॉय
अक्षय ओबेरॉय, जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ने सेट के माहौल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म का सेट एक बड़े और मजेदार संयुक्त परिवार जैसा है. अक्षय ने बताया कि यहां पर सब साथ में खाना खाते हैं, मजेदार बातें करते हैं और एक-दूसरे के साथ वर्कआउट भी करते हैं. उन्होंने इसे एक सकारात्मक और सहयोगात्मक माहौल बताया, जो फिल्म के शूटिंग अनुभव को और भी खास बनाता है. फिल्म की शूटिंग राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर और जोधपुर में हो रही है.