वरुण धवन कर रहे हैं बेटी की अटेंशन पाने की कोशिश , वीडियो में बताई क्या है ट्रिक

Varun Dhawan Video: एक्टर वरुण धवन ने बेटी का अंटेशन पाने की कोशिश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वरुण धवन ने शेयर किया नया वीडियो
नई दिल्ली:

Varun Dhawan New Video: बेबी जॉन के लिए तैयार एक्टर वरुण धवन इन दिनों बेटी के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनका नया वीडियो कह रहा है, जिसमें वह बेटी के अंटेशन पाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी बेबी गर्ल का चेहरा वीडियो में नहीं है. लेकिन वरुण धवन की कोशिश ने फैंस का ध्यान खींच लिया है और वह प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह मुंह से पॉप की आवाज निकालते हुए दिख रहे हैं. क्लिप के ऊपर उन्होंने लिखा, "अपनी बच्ची का अटेंशन अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा हूं." वहीं कैप्शन में उन्होंने "हाय" का इमोजी शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, बेबी जॉन बहुत अच्छे होने वाले हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, क्यूटेस्ट क्यूटी पाय को ढेर सारा प्यार. तीसरे यूजर ने लिखा, हाहाहा. चौथे यूजर ने लिखा, क्यूट. इसके अलावा फैंस ने उनसे बेटी का नाम शेयर करने की गुजारिश की है और पूछा है कि वह कैसी हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 24 जनवरी 2021 को अलीबाग में शादी की. पेशे से नताशा दलाल फैशन डिजाइनर हैं. वहीं 4 जून को वरुण ने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी के पैदा होने की खुशी शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके पेट बीगल जॉय ने ई-कार्ड पकड़ा हुआ था और उस पर लिखा था: "वेलकम लिटिल सिस्टर... 3 जून 2024." और इसके साथ कैप्शन में लिखा गया. "हमारी बेटी आई है. मां और बच्चे को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे."

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: 12 फरवरी से PM Modi की America यात्रा |Canada के खिलाफ भी बदला Donald Trump का रुख
Topics mentioned in this article