वरुण धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अक्सर अपने नए-नए पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. वरुण धवन को इंस्टाग्राम पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो भी करते हैं, जो उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई देंगे, जिसका प्रमोशन इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट जोरों शोरों से कर रही है. फिल्म का गाना 'नाच पंजाबन' रिलीज हो गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में वरुण धवन ने पापा डेविड धवन के साथ इस गाने पर डांस रील शेयर किया है.
वरुण धवन ने इस क्यूट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं, "डैड के साथ #famstep करके मजा आया. चूंकि अब नाच पंजाबन आउट हो चुका है अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ रील शेयर करें". इसके साथ ही उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को टैग करके चैलेंज भी किया है. इस वीडियो को शेयर करते ही इस पर लाइक्स व कमेंट्स की बौछार हो गई है. कुछ ही देर में वीडियो को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं, जिस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
अधिकतर लोग वीडियो पर कमेंट कर पिता बेटे की जोड़ी को क्यूट बता रहे हैं. कियारा आडवाणी, कैटरीना कैफ ने पोस्ट पर दिल कमेंट किया है. वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा लिखती हैं, "बहुत क्यूट. एपिक". गौरतलब है कि जल्द ही वरुण धवन जुग जुग जियो में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ कियारा के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर भी होंगे.