पिता की ड्यूटी निभाने में व्यस्त वरुण धवन, एटली से बोले- "सर मैं बिना सोए 2 दिन 2 रात...

अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज से पहले एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह डायरेक्टर एटली से बेटी की बात करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वरुण धवन ने बेटी के बारे में एटली से की बात
नई दिल्ली:

अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन' की रिलीज को लेकर उत्साहित वर्सेटाइल एक्टर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह ‘जवान' निर्देशक एटली से सलाह लेते नजर आए. वीडियो में अभिनेता, एटली से पूछते नजर आए कि बच्चों को कैसे सुलाएं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एक्टर वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, “पिक्ले पोम' के साथ पिता की जिम्मेदारियां अब बहुत आसान हो गई है! एक बार फिर से जादू करने के लिए जीनियस एटली और हमारे थमन शिवकुमार घंटासाला को ढेर सारा प्यार. बच्चों से ज्यादा मैं इस गाने का आनंद ले रहा हूं.“ बेबी जॉन, बेबी जॉन सॉन्ग.

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता, एटली से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए. हाथ में दूध की बोतल पकड़े वरुण कॉल उठाते हैं और कहते हैं, "हैलो सर, ‘बेबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. मैं बहुत उत्साहित हूं. एटली जवाब देते हुए कहते हैं, "सर ‘बेबी जॉन' के लिए मैं भी बहुत उत्साहित हूं." 

Advertisement

इसके बाद वरुण को अपनी बेटी (लारा) की अंदर से आवाज आती है और वह एटली से कॉल पर बने रहने के लिए कहते हैं और खुद अंदर चले जाते हैं, जब वह अंदर से आते हैं तो उनकी हाथ में डायपर बैग दिखाई देता है. वरुण कहते हैं, "सर मैं बिना सोए 2 दिन 2 रात शूटिंग कर सकता हूं, लेकिन बच्चे को सुलाना बहुत मुश्किल है. सर, आप भी एक पिता हैं, मुझे आपकी सलाह चाहिए."

Advertisement

एटली जवाब में कहते हैं, “मैं पिछले एक साल से अपने बेटे मीर को सुलाने के लिए एक गाना बजाता आ रहा हूं." वरुण कहते हैं सर, "क्या आप मुझे अभी गाना दे सकते हैं?” इस पर एटली कहते हैं, "गाना शनिवार को रिलीज होगा." वरुण धवन अपनी अपकमिंग ‘बेबी जॉन' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इससे पहले अभिनेता मुंबई में ताज होटल के सामने ‘नैन मटक्का' गाने पर थिरकते नजर आए थे.

Advertisement

25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज को तैयार ‘बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. कलीज के निर्देशन में तैयार 'बेबी जॉन' का संगीत थमन एस ने तैयार किया है. ‘पिक्ले पोम' गाना शनिवार को रिलीज होगा. ‘बेबी जॉन' का एक गाना ‘नैन मटक्का' पहले ही रिलीज हो चुका है. ‘बेबी जॉन' जियो स्टूडियो, सिनेवन स्टूडियो और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक