वरुण धवन ने की साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग वेंचर 'बवाल' के अगले शेड्यूल को शुरू करने की घोषणा

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अपकमिगं वेंचर 'बावल' अभी अपने शूटिंग फेस में है. इस फिल्म में जेन-जेड सेन्सेशन वरुण धवन और जान्हवी कपूर नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरुण धवन साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग 'बवाल' में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अपकमिगं वेंचर 'बावल' अभी अपने शूटिंग फेस में है. इस फिल्म में जेन-जेड सेन्सेशन वरुण धवन और जान्हवी कपूर नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए पहली बार जान्हवी और वरुण साथ नजर आने वाले हैं.  ऐसे में शूरू से ही फिल्म ने लोगों की खूब अटेंशन बटोरी है. इस फिल्म के मेकर्स भी एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बीच बीच में फिल्म की कास्ट और फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला ने वरुण धवन का एक वीडियो साझा किया हैं. इस वीडियो में वरूण बवाल के अगले शेड्यूल के लोकेशन की घोषणा करते देखें जा सकते हैं. स्टार्स का कहना है कि उनके साथ बवाल की टीम अब अगले शेड्यूल की शुरुआत के लिए वारसॉ, पोलैंड के लिए रवाना होगी.

बता दें की इस फिल्म से पहले वरुण धवन जुग जुग जियो में नजर आए थे. इस फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद अब वे अपनी अगली फिल्म बवाल के शूट में बिजी हो गए हैं. 

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Featured Video Of The Day
Trump invites Putin to Gaza Board of Peace: Ukraine War के बीच America का Neocolonial Plan?
Topics mentioned in this article