महेश भट्ट की रोमांटिक थ्रिलर 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग हुई पूरी, दशमी फेम एक्टर वर्धन पूरी आएंगे नजर!

हालिया रिलीज 'दशमी' में अपने दमदार और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए प्रशंसित वर्धन पुरी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि उन्होंने विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की आगामी प्रोजेक्ट 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूरी हुई 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग
नई दिल्ली:

हालिया रिलीज 'दशमी' में अपने दमदार और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए प्रशंसित वर्धन पुरी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि उन्होंने विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की आगामी प्रोजेक्ट 'ब्लडी इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसमें बालिका वधू फेम अविका गौर नजर आएंगी. वर्धन ने फिल्म और इससे मिले अनूठे अनुभव के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया. शूटिंग पूरी होने की पुष्टि करते हुए वर्धन ने साझा किया, "हां, मुख्य फोटोग्राफी पूरी हो चुकी है और विक्रम सर, भट्ट (महेश) साहब और मेरी सीओ स्टार और फ्रेंड अविका के साथ काम करना एक 'खूबसूरत' अनुभव था. मैं कह सकता हूं कि यह एक ऐसा अनुभव रहा है जिसे मैं हमेशा महत्व दूंगा".

फिल्म की शैली के बारे में बात करते हुए वर्धन ने खुलासा किया, "यह फिल्म उस दुनिया से संबंधित है जिसमें विक्रम सर माहिर हैं. बस उन्हें और महेश भट्ट साहब को हर रोज सीन का निर्माण करते हुए और चीजों को व्यवस्थित रूप से एक साथ रखते हुए देखना आनंददायक अनुभव था. अनुभवी टेक्नीकल टीम, दमदार स्टोरी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री अविका गौर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही जबरदस्त था".

'ब्लडी इश्क' के अलावा, वर्धन पुरी के लिए यह साल व्यस्त रहने वाला है और उनके कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. इनमें जियो स्टूडियोज के लिए कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' भी शामिल है.

Featured Video Of The Day
Kia ने लांच की All New Syros, फीचर्स के मामले में Seltos से कितनी अलग?