एक साथ मिलती थी 40 फिल्में, ये एक्टर हुआ गुमनाम, कभी स्टारडम में देता था सलमान-शाहरुख को टक्कर...पहचाना?

इस बच्चे ने बड़े होकर कभी एक साथ 40 फिल्में साइन की थी. लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग ही इन्हें मनहूस बुलाने लगे. क्या आपने पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ दिख रहे इस स्टार को पहचाना
नई दिल्ली:

जुगल हंसराज बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो थे, जिन्होंने अपने क्यूट लुक्स से लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. जुगल हंसराज की नीली-नीली आंखें आज भी जादू करती हैं. जुगल हंसराज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था. जुगल हंसराज को कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया है. इन दिनों भले ही जुगल हंसराज फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. फिलहाल जुगल अमेरिका में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. 

एक साथ साइन की 40 फिल्में 

जुगल हंसराज जब फिल्मों में आए तब लोगों को लगा था कि उन्हें अगला सुपरस्टार मिल गया है. बाद में उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें मनहूस बुलाने लगे. दरअसल, कहते हैं कि जब जुगल हंसराज का करियर सही चल रहा था तब उनके पीछे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी थी. हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना चाहता था. आलम ये रहा कि जुगल हंसराज ने एक साथ 40 फिल्में साइन कर ली, जिसमें से कुछ बनी और कुछ बन ही नहीं पाईं.

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बुलाया मनहूस 

इन फिल्मों में जुगल हंसराज उलझकर रह गए और फिर उनके हाथ से कई अच्छे मौके निकल गए. जुगल हंसराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 'जिंक्स' करार दिया गया था और जब वे फिल्म इवेंट्स में जाते तो लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे जुगल ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें मनहूस तक कहा. मोहब्बत एक्टर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत कठिन समय था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon: Putin India Visit से किसे लगी मिर्ची? India Russia Relation
Topics mentioned in this article