Valimai Hindi Trailer: 'वलीमई' का ट्रेलर आउट, साउथ सुपरस्टार अजित के डायलॉग और अंदाज खड़े कर देगा रोंगटे

Valimai Hindi Trailer: साउथ के सुपर स्टार अजित की फिल्म वलीमाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस के इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Valimai Hindi Trailer: 'वलीमई' का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:

साउथ के सुपर स्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म 'वलीमई' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस के इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है, फिलहाल तो सोशल मीडिया पर वलीमई के ट्रेलर (Valimai Hindi Trailer) छा गया है. इस ट्रेलर को अजय देवगन ने शेयर किया है. इस वीडियो में जमकर एक्शन, शानदार डायलॉग और गजब का अंदाज देखा जा सकता है. बता दें कि इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर द्वारा किया जा रहा है. बोनी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के पोस्टर  को शेयर करने के साथ ही बड़ी जानकारी फैंस को दी है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
बता दें कि बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक 'वलीमई (Valimai)' पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही वे लिखते हैं कि एक्शन से भरपूर फिल्म #Valimai के लिए उलटी गिनती शुरू करें, 24 फरवरी 2022 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ हो रही है. जारी किए गए इस ट्रेलर में अजित का अंदाज आपके दिलों को छू लेगा. कहीं वे बाइक से स्टंट करते दिखाई देते हैं तो कहीं वे दमदार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

टीम गहराइयां ने रखी स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग, कल रिलीज होगी दीपिका स्‍टारर फिल्‍म

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP