वो मुझसे दो-तीन साल छोटा है, उसने मुझे पाला है: वड़ा पाव गर्ल की लव स्टोरी सुन नहीं होगा यकीन

Vada Pav Girl Love Story: वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में चंद्रिका बता रही हैं कि उनका पति उनके साथ कैसा व्यवहार रखता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vada Pav Girl Love Story: वड़ा पाव गर्ल ने बताई अपनी लव स्टोरी
नई दिल्ली:

Vada Pav Girl aka Chandrika Dixit Love Story: बिग बॉस ओटीटी 3 अब शुरू हो गया है और इसी के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी. शो में इस बार कई जाने-माने नाम हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वड़ा पाव गर्ल भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनी हैं. अब तक तो शो पसंद किया जा रहा है और इससे जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में चंद्रिका बता रही हैं कि उनका पति उनके साथ कैसा व्यवहार रखता है. 

चंद्रिका दीक्षित ने बताई अपनी लव स्टोरी 
चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल को वीडियो में बोलते हुए सुना जा सकता है, "मेरी जिम्मेदारी नहीं है. मुझे पाला है उसने. ऊपर से दो या तीन साल छोटा है. वो कहता हैं उसकी पहली लाइफ की लड़की मैं हूं. उसने बाइक पर कभी किसी को नहीं बिठाया है, मुझे बिठाया है. वो कहते हैं न वन मैन वुमन. उसे सब कुछ मेरे साथ ही करना है. वो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जैसा जीना चाहता है मेरे साथ. मैं और वो बातें करते रहें बस". 

दिन के 40 हजार कमाती हैं वड़ा पाव गर्ल
आपको बता दें कि हाल ही में चंद्रिका दीक्षित ने खुलासा किया था कि वड़ा पाव बेचकर वो दिन के 40 हजार कमा लेती हैं. चंद्रिका ने कहा, "उन्हें नहीं पसंद है कि मैं हर दिन 40 हजार रुपये कमाती हूं. अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार. तुम भी करो. मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, बाहर निकलो, छोड़ो अपने बाप के पैसे को". ये जवाब चंद्रिका ने अपने हेटर्स को दिया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को PM Modi का बंपर तोहफा | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon