'वास्तव' से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने सुपरस्टार पति के साथ शेयर की PHOTOS, बदल गया है लुक

फिल्म वास्तव में अपने दमदार अभिनय से छा जाने वाली नम्रता शिरोडकर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह पहले से कहीं अलग नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नम्रता शिरोडकर ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

सुपर स्टार सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर आज फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. भले ही नम्रता शिरोडकर पिछले काफी वक्त से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आईं लेकिन उनकी खूबसूरत मुस्कान आज भी उनके फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. फिल्म वास्तव में अपने दमदार अभिनय से छा जाने वाली नम्रता ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह पहले से कहीं अलग नजर आ रही हैं. इन फोटो में वह पति और तेलुगू के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आ रही हैं.

नम्रता शिरोडकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों में महेश बाबू और नम्रता न्यूयॉर्क की सड़कों पर पोज देते हुए दिख रहे हैं. नम्रता ने ग्रीन पैंट के साथ ब्लैक जैकेट और स्कॉर्फ को टीमअप किया है, वहीं महेश बाबू कैजुअल टी शर्ट और ट्राउजर पहने काफी डेशिंग नजर आ रहे हैं. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस जोड़ी नंबर 1 लिख कर अपने फेवरेट स्टार्स की तारीफ कर रहे हैं. वहीं फैंस इन दोनों के लुक को कूल और स्टाइलिश बता रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नम्रता शिरोडकर ने साल 2005 में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं गौतम और सितारा. महेश बाबू ने शादी से पहले नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी. महेश ने शादी के बाद फिल्मों में काम न करने की शर्त रखी थी, जिसे स्वीकार कर नम्रता ने महेश बाबू से शादी की. नम्रता भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपनी फैमिली के साथ एक हैप्पी लाइफ बिता रही हैं.
 

Advertisement

VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध