वाणी कपूर ने फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग की पूरी, कहा- पूरे दिल से काम किया

वाणी कपूर ने कहा कि इस फिल्म में मेरे पुराने अनुभव काम किया है. अभिषेक और आयुष्मान जैसे क्रिएटिव जीनियस के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाणी कपूर (Vaani Kapoor)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अपनी अगली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) की शूटिंग पूरी कर ली. अभिषेक कपूर (काई पो चे!, रॉक ऑन!!, केदारनाथ) द्वारा निर्देशित, इस प्रगतिशील प्रेम कहानी में वाणी भारत में कंटेंट सिनेमा के पोस्टर ब्वॉय, आयुष्मान खुराना के अपोजिट काम कर रही हैं. वाणी आयुष्मान के होम टाउन, चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. वो यह प्रोजेक्ट करने के बाद एक परफॉर्मर के रूप में खुद को ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हैं.

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने कहा, ठचंडीगढ़ करे आशिकी मेरे लिए केवल एक शब्द यानि खुशी है. मैं अभिषेक कपूर को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मानवी के रूप में मुझमें भरोसा किया. एक कलाकार के रूप में हमने अनेक भूमिकाएं व तैयारी की हैं, लेकिन यह मैंने पूरे दिल से किया और काफी कड़ी मेहनत की.''

वाणी कपूर ने कहा कि इस फिल्म में मेरा पुराने अनुभव काम किया है. अभिषेक और आयुष्मान जैसे क्रिएटिव जीनियस के साथ काम करना सौभाग्य होता है. यह मूवी पूरी करने का अनुभव खट्टा-मीठा था. इसलिए इसने मुझे कई यादें व अनुभव दिए, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे. मैं यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचने का इंतजार कर रही हूं.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना