रैम्प पर उतरीं उई अम्मा गर्ल राशा थडानी, अंदाज देख फैन्स बोले दूसरी रवीना आ गई

रैम्प पर राशा थडानी का अंदाज देखने वाला था. ज्यादातर लोगों ने उन्हें जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सारा अली खान से बेहतर बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राशा थडानी की रैम्प वॉक पर फिदा फैन्स
नई दिल्ली:

रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म आजाद में अपने डांस नंबर 'उई अम्मा' से सबका ध्यान खींचा था. अब राशा थडानी, इब्राहिम अली खान के साथ, इंडिया कॉउचर वीक 2025 में जेजे वलाया के लिए शोस्टॉपर बनीं और अपने रैंप वॉक से सभी को इंप्रेस किया. रेडिट यूजर्स का तो यहां तक मानना है कि वह जान्हवी कपूर, खुशी कपूर या सारा अली खान से भी बेहतर रैंप वॉक करती हैं. बुधवार (30 जुलाई) को जेजे वलाया ने एक कॉउचर जर्नी को अनवील किया जो पश्चिम द्वारा पूर्व के रहस्य की कल्पना से प्रेरित है, और उनके कलेक्शन में ऐतिहासिक रोमांस और लेटेस्ट आर्ट का मिक्स था. 

इब्राहिम और राशा ने डिजाइनर के लिए शोस्टॉपर के तौर पर वॉक किया. राशा ने बारीक कढ़ाई वाला भूरे रंग का लहंगा पहना था और अपने दुपट्टे को केप की तरह स्टाइल किया था. इब्राहिम ने पठानी स्टाइल के बॉटम्स के साथ काले रंग की शेरवानी पहनी थी. दोनों ने हाथों में हाथ डाले रैंप वॉक किया और राशा ने अपने वॉक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 

एक रेडिट यूजर ने इब्राहिम और राशा के रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया और कई लोगों ने तुरंत रिएक्शन दिए. एक कमेंट में लिखा था, "जाह्नवी, खुशी और सारा से तो बहुत बेहतर." एक और ने लिखा, "मैं उनके वॉक से थोड़ा इंप्रेस्ड हूं." एक और कमेंट में लिखा था, "राशा ठीक लग रही हैं, कम से कम खुशी और सारा से तो बेहतर. इब्राहिम तो बिल्कुल ही बेकार हैं, लगता है वो वहां हैं ही क्यों!" एक और रेडिट यूजर ने लिखा, "राशा दिखने में रवीना जैसी लगती हैं."

Advertisement
Advertisement

इब्राहिम अली खान और राशा थडानी की आने वाली फिल्में

इब्राहिम हाल ही में कायोज ईरानी की फिल्म "सरजमीन" में नजर आए थे, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों और रिव्यू को इंप्रेस करने में नाकाम रही. अब वह दिनेश विजान के बैनर तले आ रही स्पोर्ट्स ड्रामा "दिलेर" में नजर आएंगे. इस फिल्म पर अभी काम चल रहा है.

Advertisement

इस बीच राशा अपनी अगली फिल्म 'लाइकी लाइका' की तैयारी कर रही हैं, जो एक रोमांटिक ड्रामा है और मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ है. यह फिल्म 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla EXCLUSIVE: Space Mission से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने NDTV को क्या बताया?