कभी बस में बेचता था लिपस्टिक-नेलपॉलिस, फिर जया बच्चन बनी गॉडमदर, बना दिया बॉलीवुड स्टार, आज है 300 करोड़ का मालिक

कैंसर की वजह से सिर्फ 18 साल की उम्र में पिता का साया हट गया और किडनी फेल होने की वजह से दो साल बाद मां का साथ भी छूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कभी बस में बेचता था कॉस्मेटिक आज है बॉलीवुड का बड़ा नाम
नई दिल्ली:

मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में सर्किट के किरदार के जरिए दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाले एक्टर अरशद वारसी का सफर संघर्षों से भरा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपना नाम कमाने वाले अरशद के लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब वह बोरीवली से बांद्रा जाने वाली बसों में लिपस्टिक बेचा करते थे. वैसे तो अरशद का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था और वह ग्रांट रोड स्थित बंगले में रहते थे, लेकिन जिंदगी ऐसी पलटी की बंगले से सीधे 1 आरके रूम में शिफ्ट होना पड़ा. कैंसर की वजह से सिर्फ 18 साल की उम्र में पिता का साया हट गया और किडनी फेल होने की वजह से दो साल बाद मां का साथ भी छूट गया.

जया बच्चन ने बदली किस्मत

दसवीं पास करने के बाद ही अरशद ने काम करना शुरू कर दिया था. लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचने से लेकर उन्होंने फोटो लैब और फिल्म मेकर के असिस्टेंट और कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया. कोरियोग्राफर के तौर पर काम करते हुए इंडस्ट्री के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी और धीरे-धीरे ऑफर्स भी मिलने लगे लेकिन उन्होंने एक्टिंग की तरफ मुड़ने का नहीं सोचा. हालांकि, जया बच्चन के ऑडिशन इंवाइट ने अरशद की जिंदगी बदल दी. फिल्म तेरे मेरे सपने के साथ उन्होंने 1996 में डेब्यू किया. अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. डेब्यू फिल्म तेरे मेरे सपने से पहले भी अरशद के पास कई ऑफर्स आए थे हालांकि, एक्टर ने कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आइकॉनिक रोल्स ने बनाया स्टार

शुरुआती दौर में स्ट्रगल करने के बाद, 2003 में रिलीज होने वाली संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट के लाजवाब किरदार ने अरशद वारसी को पूरे देश में प्रसिद्धि दिलाई. फिल्म में उनके जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने लाखों लोगों को दीवाना बना दिया. इसके अलावा गोलमाल और धमाल जैसी फिल्मों में भी उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया. जॉली एलएलबी में अरशद की जबरदस्त एक्टिंग और दमदार कहानी ने उनके फेम को और बढ़ाया है.

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से दुश्मनी के साइड इफेक्ट | Operation Sindoor | NDTV India