डायरेक्टर को पान खाने, धोती पहनने पर कर दिया था मजबूर, कमरे में खोपड़ी और हड्डी रखता था ये सुपरस्टार...पहचाना क्या?

फोटो में नजर आ रहा लड़का इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा बना. इसके जैसा स्टारडम शायद ही किसी को अब तक मिली हो. लेकिन इस स्टार के शौक भी बहुत अजीबोगरीब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये बच्चा बना बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार
नई दिल्ली:

ऐसे हुनरबाज कम ही होते हैं भगवान ने जिन्हें हर किस्म के हुनर से नवाजा हो. वो बेहतरीन सिंगर भी हों और नायाब कलाकार भी. कॉमेडी करें तो हंस-हंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर दें और गमजदा हों तो दर्शकों की आंखों से भी आंसू बह निकले. तस्वीर में नजर आ रहा ये कलाकार ऐसे ही फन का मालिक था, जिसकी आवाज ने दशकों तक दर्शकों को लुभाया और आज भी उसका कोई मुकाबला नहीं है. एक्टिंग में भी ये लाजवाब रहा, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ हरकतें इतनी अजीबोगरीब रहीं कि डायरेक्टर कभी-कभी उनसे सामना करने में कतराते थे. लेकिन हुनर भी ऐसा था कि उसके चलते इनसे नजरें भी नहीं फेर पाते थे.

डायरेक्टर के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त

ये तस्वीर है बेनजीर सिंगर किशोर कुमार के बचपन की, जिनके गीत और एक्टिंग जितनी फेमस है उतने ही कुछ किस्से भी फेमस हैं. ऐसा ही एक किस्सा उनके और बीआर चोपड़ा के बीच का है. दोनों दोस्त थे. इस दोस्ती के चलते किशोर कुमार बेझिझक होकर बीआर चोपड़ा से काम मांगने गए लेकिन चोपड़ा ने उनके सामने कुछ शर्तें रख दीं. कुछ साल बीते, सब ये बात भूल गए लेकिन किशोर दा नहीं भूले. कुछ सालों बाद जब चोपड़ा किशोर कुमार के पास काम के सिलसिले में आए तो साइन करने से पहले किशोर कुमार ने भी अजीबोगरीब शर्त रख दी. किशोर कुमार ने उनसे कहा कि साइन करने आएं तब वो धोती कुर्ता पहनकर और पान खाते हुए आएं. शर्त ये भी थी कि लार मुंह से टपकती रहनी चाहिए. ये बात नागंवार इसलिए थी क्योंकि चोपड़ा ने कभी धोती नहीं पहनी थी न ही कभी पान खाया था.

ड्राइंग रूम में खोपड़ी

किशोर कुमार का घर का इंटीरियर भी अजीबोगरीब ही था. उन्होंने अपने ड्राइंग रूम की साज सज्जा खोपड़ी और हड्डियों से की थी. इसके पीछे उनकी मीडिया और आम लोगों न मिलने की आदत बताई जाती है. वो ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते थे. इसलिए घर ऐसा सजाया था कि लोग वहां आना ही पसंद न करें. जबकि वो खुद भूतिया फिल्मों से खौफ खाते थे.

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident