यूएस नेवी के ऑफिसर्स ने गाया शाहरुख खान का ‘कल हो न हो' का टाइटल सॉन्ग, फैंस यूं लुटा रहे हैं प्यार

करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को री-पोस्ट किया है. वीडियो में यूएस नेवी के ऑफिसर एक डिनर बोट पर 'कल हो न हो' का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
यूएस नेवी के ऑफिसर ने गाया 'कल हो न हो' का टाइटल सॉन्ग 
नई दिल्ली:

करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को री-पोस्ट किया है. वीडियो में यूएस नेवी के ऑफिसर एक डिनर बोट पर कल हो न हो का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं. यूएस नेवी का एक मेल ऑफिसर गिटार बजाते हुए दिख रहा है, वहीं फीमेल ऑफिसर हिंदी में गाना गा रही है. यह गाना शाहरुख खान और प्रीती जिंटा पर फिल्माया गया था. यह फिल्म 2003 में आई थी और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म और इसके गाने काफी हिट हुए थे. 


एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "कल हो ना हो... दोस्त हमेशा के लिए होते हैं. @USNavy बैंड एक पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग के साथ. अमेरिकी सेक्रेट्री नेवी द्वारा होस्ट की गई डिनर पार्टी." करण जौहर ने वीडियो को री-शेयर कर शाहरुख खान, जावेद अख्तर, शंकर एहसान लॉय और डायरेक्टर निखिल आडवाणी को टैग करते हुए कैप्शन लिखा, "एंड द सॉन्ग लिव्स ऑन."

Advertisement

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. खासकर इन ऑफिसर के गाने के अंदाज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'